अयोध्या जमीन सौदो की जांच करे, अखिलेश
स्टार एक्सप्रेस डिजिटल.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा हैं कि जैसे-जैसे अयोध्या की जमीनो के सौदो में खुलासे हो रहे हैं उससे यह प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार ने अयोध्या के बाहर के लोगो ने मुनाफा पाने के लिए बहुत बड़े स्तर पर जमीनो को खरीदा गया है।
अखिलेश ने की जांच की मांग
उन्होंने यह भी कहा कि, इससे आस-पास और अयोध्या-फैजाबाद जैसे क्षेत्रो को कोई मुनाफा नहीं हुआ हैं किसानो और गरीबों को जमीनो के छोटे-मोटे दाम देकर उनसे लेना नही बल्कि एक तरफ से हड़पना कहते हैं साथ ही भाजपा सरकार द्वारा पिछले सात सालों से सर्किल रेट न बढ़ाना उस क्षेत्र में रहने वालों के लिए एक प्रकार का षड्यंत्र हैं आयोध्या में विकास के नाम पर हुए भूमि सौदों और अरबों रुपए के भूमि घोटालो की जांच करने की हम मांग करते है।