Sultanpur News: जीवन बचाने के लिए रक्तदान एक बेहतरीन समाजसेवा है: डाॅ. गोयल

आपके रक्त से एक अंजान व्यक्ति को नया जीवन मिलता है:डाॅ.आरके मिश्रा

स्टार एक्सप्रेस/ संवाददाता

सुलतानपुर:  शियाने हैदर-ए-कर्रार वेलफेयर एसोशिएशन ने मंगलवार को रक्तदान शिविर के माध्यम से जिला अस्पताल के ब्लडबैंक में एसोशिएशन के सदस्यों रक्तदान किया,रक्तदान शिविर का संयुक्त रूप से उद्घाटन करते हुए मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ.एसके गोयल ने युवाओं का उत्साह बढा़ते हुए कहाकि जीवन बचाने के लिए रक्तदान एक बेहतरीन समाजसेवा है।

उन्होंने कहाकि युवाओं को ऐसी परोपकारी सेवा के लिए हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए,डाॅ.गोयल ने कहाकि जनपद का ब्लडबैंक कोरोनाकाल में आस-पास के जनपदों में रक्त और प्लेटलेट्स की कमी नही होने दी,सीएमएस ने बताया की हमारा ब्लडबैंक प्रदेश के बेहतरीन ब्लडबैंकों में चयनित हो चुका है। प्रभारी ब्लडबैंक डाॅ.आरके मिश्रा ने रक्तदानियों को उत्साहित करते हुए कहाकि आपके रक्त से एक अंजान व्यक्ति को जीवन मिलता है,इससे बडी और कोई समाजसेवा नही हो सकती।

उक्त अवसर पर एलटी विजय चौधरी,धर्मेंद्र यादव,विंदूमती,अनुराग पांडेय,रंजना कुमारी,अनुराग गुप्ता,प्रधुम्न सिंह,संदीप मिश्रा,कुलदीप आदि कर्मी मौजूद रहें,शियाने हैदर-ए-कर्रार वेलफेयर एसोशिएशन के इमरान हुसैन,शजर अब्बास,अनिल सिंह,सैफ खान,आमिर अहमद,मो.कैश,शदाब अहमद,मोहतशम,सैफ अब्बास,निलेश सिंह,डाॅ.मोतशम,हैदर अब्बास,मो.अनस,मो.अहमद,आमिर हसन,हेलाल जै़दी,शाह हुसैन,मोहम्मद मेंहदी व इमरान हैदर ने खबर लिखे जाने तक रक्तदान कर चुके थे,इस अवसर पर संगठन के हैदर नकवी,अफजल हुसैन,फजल रिजवी,सफदर अब्बास,शमीर हाशमी,अलमदार हुसैन,नुरूल हसन,अली जाफरी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button