गेहूं के फसल के लिए अगले 15 दिन संवेदनशील

स्टार एक्सप्रेस/ संवाददाता

लखनऊ/कानपुर. गेहूं की फसल के लिए आगामी 15 दिन बेहद संवेदनशील है। यह समय गेहूं की बाली के बढ़ने और दानों के भूलने और मोटा होने का है। इस दौरान तापमान लगातार अधिक रहता है तो इसके दाने खराब हो सकते हैं। यह बातें बुधवार को कानपुर देहात के रसूलाबाद से इफको बाजार विक्रय अधिकारी संजय सिंह यादव ने बताई।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गेहूं की फसल को 15 दिन तक 25 से 27 डिग्री तापमान होना चाहिए जबकि अभी तापमान 31 से 33 डिग्री पहुंच चुका है। औसत तापमान में 1 डिग्री की वृद्धि होने पर उत्पादन में 6 प्रतिशत की कमी आती है। अगर 5 डिग्री तापमान लगातार बढ़ता रहा तो 25 से 30 प्रतिशत उत्पादन प्रभावित हो सकता है।

संजय सिंह ने कहा कि किसान भाई इस तापमान के प्रभाव से गेहूं की फसल को बचाने के लिए पोटेशियम नाइट्रेट 13 -0- 45 या पोटेशियम सल्फेट 0-0-50 को 10 ग्राम प्रति लीटर के हिसाब से 125 लीटर पानी में प्रति एकड़ छिड़काव करें। साथ में सागरिका तरल इफको का सागरिका तरल 2.5 एम एल प्रति लीटर के हिसाब से पोटेशियम सल्फेट या पोटेशियम नाइट्रेट के साथ मिलाकर छिड़काव करने से किसान भाइयों को लाभ होगा।

Related Articles

Back to top button