योगी सरकार ने 12 IAS अफसरों का किया तबादला, देखें लिस्‍ट

यूपी में प्रशासनिक अफसरों के ताबड़तोड़ तबादलों का दौर जारी है। इसी क्रम में योगी सरकार ने 12 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है।

स्टार एक्सप्रेस

लखनऊ. यूपी की प्रशासनिक व्‍यवस्‍था को चुस्‍त-दुरुस्‍त बनाने के मकसद से योगी आदित्‍यनाथ सरकार ताबड़तोड़ तबादले जारी रखे हुए है। इसी क्रम में शनिवार को 12 आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। सूचना एवं जनसम्‍पर्क विभाग के विशेष सचिव सुरेन्‍द्र प्रसाद सिंह अब कानपुर नगर के अपर श्रमायुक्‍त बनाए गए हैं।

प्रतीक्षारत आशुतोष निरंजन, नियोजन विभाग के विशेष सचिव होंगे। प्रतीक्षारत राकेश कुमार मिश्रा विशेष सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग होंगे। प्रतीक्षारत वैभव श्रीवास्‍तव, गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के विशेष सचिव होंगे। नियोजन विभाग तथा कार्यक्रम कार्यान्‍वयन विभाग के विशेष सचिव राम नारायन सिंह यादव कृषि उत्‍पादन आयुक्‍त शाखा के विशेष सचिव होंगे।

 ये भी पढ़े

जहरीला चारा खाने से 60 गायों की हुई मृत्यु, सीएम योगी ने जताई सख्त नाराजगी, कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

नियोजन विभाग के विशेष सचिव विवेक गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के विशेष सचिव होंगे। प्रतीक्षारत अमृत त्रिपाठी नियोजन विभाग के विशेष सचिव होंगे। खाद्य एवं रसद विभाग के विशेष सचिव ओम प्रकाश वर्मा वाणिज्‍य कर विभाग के अपर आयुक्‍त होंगे। गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के विशेष सचिव अटल कुमार राय कानपुर में उद्योग विभाग के अपर आयुक्‍त होंगे। गृह विभाग के विशेष सचिव रविन्‍द्र पाल सिंह माध्‍यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव होंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button