भारत में पिछले 24 घंटे में कुल 2364 नए कोरोना केस, जानिये क्या है देश का हाल

इससे पहले 18 मई को देश में कुल 1829 नए कोरोना केस सामने आए थे और 33 लोगों की इससे मौत हुई थी।

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों की रफ्तार एक बार फिर बढ़ी है। पिछले 24 घंटे में कुल 2364 नए कोरोना केस सामने आए हैं। वहीं 10 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। जिसके बाद कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 15419 तक पहुंच चुकी है। पिछले कुछ दिनों के मुकाबले 19 मई को कोरोना के ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।

कोरोना के नए मामलों में राहत

इससे पहले 18 मई को देश में कुल 1829 नए कोरोना केस सामने आए थे और 33 लोगों की इससे मौत हुई थी। पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना के मामलों को लेकर राहत देखी जा रही है। जबकि कुछ हफ्तों पहले केस तेजी से बढ़ना शुरू हो चुके थे। जिसे कोरोना की अगली लहर के तौर पर देखा जा रहा था। केस बढ़ने का ये सिलसिला ज्यादा दिन तक नहीं रहा और अब लगातार नए मामलों में कमी दिख रही है। हालांकि कल की तुलना में देखा जाए तो आज कोरोना मामलों में तेजी दिखी है। जबकि मौत का आंकड़ा कम हुआ है। अब भारत में कुल कोरोना मामलों की संख्या 4,31,29,563 तक पहुंच चुकी है, वहीं मौतों का आंकड़ा 5,24,303 हो चुका है।

बूस्टर डोज पर फोकस

कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए तेजी से वैक्सीनेशन भी जारी है। अब लोगों को बूस्टर डोज देने पर फोकस किया जा रहा है। 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग बूस्टर डोज लगवा सकते हैं। इसे लेकर सरकार की तरफ से गाइडलाइन भी जारी की गई है। जिसमें ये बताया गया है कि आप दूसरी डोज लेने के 9 महीने बाद अपनी तीसरी यानी बूस्टर डोज ले सकते हैं। ये कहा जा रहा है कि सरकार जल्द दूसरी और तीसरी डोज के बीच का अंतर कम कर सकती है।

देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button