मरीजों को मिलने वाली दवाईयां कूड़ा ढेर की बढ़ा रही शोभा

 स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

हरदोई। टडियावां ब्लॉक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों की लापरवाही से मरीजों को मिलने वाली दवाईयां कूड़ा ढेर की शोभा बढ़ा रही है।

.यहां ब्लॉक व कस्बा टड़ियावां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को निशुल्क मिलने वाली दर्जनों प्रकार की कई पैकेट दवाईयां सीएचसी परिसर में लगे कूड़े के ढेर में दिखाई दे रही है। कूड़े में डाक्टरों द्वारा फेकी गई कई दवाईयां अभी इक्सापायर भी नहीं हुई है। कूड़े में दवाईयां डालने के बाद अधिक कूड़ा इकठ्ठा होने पर कूड़े के साथ जला दी जा रही है।

जबकि प्रदेश सरकार सभी को फ्री इलाज फ्री दवाईयां उपलब्ध कराने के लिए अरबों रुपए प्रति वर्ष खर्च कर रही है। जिसके बाद भी यहां टड़ियावां सीएचसी के डॉक्टर लापरवाही बरतते हुए मरीजों को दवाई वितरण न करके कूड़े के ढेर में फेक रहे हैं,जिससे तीमारदार मरीजों को मजबूरन प्राइवेट मेडिकलों से मंहगे दामों में दवाईयां खरीदनी पड़ती हैं।

.सीएचसी टड़ियावां में बने कूड़ा घर हुए शोपिश। सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च अस्पताल परिसर में कूड़ा घर बनाया गया है। जिसमे सटर बंद होने के कारण अस्पताल के कर्मचारी खुले में कूड़ा डालकर उसे जला देने का कार्य करते हैं।

सीएचसी अधीक्षक डा. सुशील कनौजिया ने बताया कि उनको कूड़े में दवाई पड़ी होने की जानकारी नहीं है,वह स्वयं जांच कर इस पर रोकथाम लगाने का काम करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button