Sultanpur News: हमें देश के लिये जीने की आवश्यकता- उद्देश्य सिंह

स्टार एक्सप्रेस/ संवाददाता

सुल्तानपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर इंटरमीडिएट कालेज सिरवारा मार्ग पर शहीद दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती और विवेकानंद के चित्रों पर प्रधानाचार्य अवधेश कुमार सिंह, प्रवासी कार्यकर्ता प्रांत सह मंत्री उद्देश्य सिंह, विभाग प्रमुख, डॉ संतोष अंश, नगर सह मंत्री विधान द्वारा पुष्पार्चन और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके पश्चात प्रवासी कार्यकर्ता अभाविप के प्रांत सह मंत्री उद्देश्य सिंह ने विषय रखते हुए कहा कि भारत के वीरों ने अपने प्राणों की आहुति देश को स्वतंत्र कराने हेतु दी, अब हम सबकों देश के लिए जीने की आवश्यकता है हमें समाज और राष्ट्र निर्माण हेतु छोटे छोटे सहयोग से बड़ा कार्य करना है।

जैसे परिवार और पड़ोस में जल की बर्बादी न हो यह हमारा कर्तव्य होना चाहिये। हरेक को वर्ष में एक वृक्ष लगाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देनी चाहियें । अभाविप के विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में हमारा छोटा सा योगदान शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हरेक विद्यार्थी राष्ट्र निर्माण के प्रति कर्तव्य निभाए। प्रधानाचार्य अवधेश कुमार सिंह ने अभाविप द्वारा शहीदों के सम्मान में गोष्ठी कर न सिर्फ उनके कृतित्व को नमन किया वरन विद्यार्थियों को समाज और राष्ट्र सेवा हेतु जो मार्ग सुझाया गया वो काबिलेतारीफ़ है। इस अवसर पर अभाविप के प्रांत खेल आयाम संयोजक और जिला संयोजक शुभेन्द्र वीर सिंह, नगर मंत्री तेजस उर्फ वासु, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रतिभा , जिला छात्रा प्रमुख कीर्ति, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य रुद्र प्रताप , नगर सह मंत्री अमन राठौर आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button