सोयाबीन-सरसों के दामो में आई गिरावट, जानिये आजका ताजा भाव

ग्लोबल मार्केट में गिरावट के बीच आज घरेलू बाजार में मूंगफली तेल को छोड़कर सभी तेल की कीमतों में गिरावट रही है।

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. ग्लोबल मार्केट में गिरावट के बीच आज घरेलू बाजार में मूंगफली तेल को छोड़कर सभी तेल की कीमतों में गिरावट रही है। बाजार सूत्रों ने कहा कि शिकागो एक्सचेंज में लगभग दो फीसदी की गिरावट है जबकि मलेशिया एक्सचेंज लगभग पांच प्रतिशत कमजोर था।

आयातकों की हालत है खराब

सूत्रों ने कहा कि मौजूदा तेल कारोबार की ग्लोबल मंदी से देश का खाद्यतेल उद्योग के हर अंशधारक बुरी तरह से परेशान हैं। आयातकों की हालत बहुत खराब है और उनके बैंक का कर्ज डूबना लगभग तय माना जा रहा है क्योंकि पामोलीन तेल के आगे के जो आयात होंगे उसका भाव मौजूदा भाव से लगभग 20 रुपये किलो सस्ता होगा यानी यह भाव लगभग 90-92 रुपये लीटर होगा।

कई तेल की कीमतों में आई गिरावट

विदेशों में गिरावट का रुख होने से सोयाबीन और सरसों तेल तिलहन, बिनौला, सीपीओ एवं पामोलीन तेल कीमतें नुकसान के साथ बंद हुई. सूत्रों ने कहा कि विदेशों में तेल तिलहन बाजार में काफी उतार-चढ़ाव है, जिससे सभी परेशान हैं और इस उठापटक से निकलने का एक ही रास्ता है कि किसानों को प्रोत्साहन देकर देश में तेल तिलहन उत्पादन बढ़ाया जाए।

आइए चेक करें आज 1 लीटर तेल का लेटेस्ट भाव-

सरसों तिलहन – 7,190-7,240 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली – 6,870 – 6,995 रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,000 रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,670 – 2,860 रुपये प्रति टिन
सरसों तेल दादरी- 14,500 रुपये प्रति क्विंटल
सरसों पक्की घानी- 2,295-2,375 रुपये प्रति टिन
सरसों कच्ची घानी- 2,325-2,440 रुपये प्रति टिन
तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,300 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,300 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,900 रुपये प्रति क्विंटल
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,250 रुपये प्रति क्विंटल
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,000 रुपये प्रति क्विंटल
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,100 रुपये प्रति क्विंटल
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,100 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल
सोयाबीन दाना – 6,400-6,475 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन लूज 6,175- 6,250 रुपये प्रति क्विंटल
मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button