खीरों क्षेत्र से दारोगा भर्ती में आठ अभ्यर्थियों का चयन, क्षेत्र में हर्ष
स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता
खीरों, रायबरेली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सब इंस्पेक्टर के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। खीरों क्षेत्र में भी सात चयनित उम्मीदवारों को नियक्ति पत्र प्रदान किए गए।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान खीरों क्षेत्र के भाजपा मण्डल अध्यक्ष शिवराम सिंह के भतीजे अभिनव पुत्र बलराम सिंह निवासी हथिगवां भीतरगांव ब्लॉक खीरों,आलोक कुमार पुत्र सन्त लाल यादव निवासी ग्राम शिवपुरी खीरों, उदय प्रताप सिंह पुत्र जगतपाल सिंह निवासी ग्राम बरहा खीरों,अनूप कुमार मिश्रा निवासी ग्राम निहस्था खीरों,आशीष कुमार पुत्र श्री प्रकाश निवासी ग्राम टिकवामऊ खीरों,कुमकुम पुत्री महावीर निवासी ग्राम दुकनहा खीरों, विकाश सिंह पुत्र सत्येन्द्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम टिकवामऊ खीरों,आशीष कुमार पुत्र राम बिहारी निवासी ग्राम दृगपालगंज खीरों को न्युक्ति पत्र दिया गया।
न्युक्ति पत्र लेने के बाद खीरों क्षेत्र के युवाओं ने दरोगा भर्ती में चयन पाने के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लक्ष्य के प्रति लगातार अग्रसर रहने से एक दिन सफलता अवश्य मिलती है। वही खीरों क्षेत्र के सभी चयनित युवाओ के परिवारीजानो में खुशी की लहर दौड गयीं।