संजय निषाद ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- ‘कहीं राजभर जैसा न हो जाए हाल’

बिहार में एनडीए से अलग होने के बाद बीजेपी नेताओं का नीतीश कुमार पर हमला जारी है। बीजेपी के नेता से लेकर मंत्री तक अपने लहजे में प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. यूपी सरकार के मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद ने बिहार में हुई उथल-पुथल के जवाब में जेडीयू नेता नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि नीतीश कुमार को अपने फैसले पर विचार करना चाहिए और कहीं ऐसा न हो कि उनका भी वही हाल हो, जो यूपी में ओमप्रकाश राजभर का हुआ है। मंत्री निषाद के बयान से जहां बिहार में नीतीश के समर्थकों को बीजेपी को घेरने का मौका मिल गया है वहीं सुभासपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और उनके भाई ओम प्रकाश राजभर को धक्का लगना लाजमी है।

नीतीश बड़े नेता, उनके बारे में नहीं कह सकते – निषाद

संजय निषाद ने कहा, “नीतीश कुमार चार बार के मुख्यमंत्री हैं। वे बड़े नेता हैं. उनके बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं। लेकिन वे जिस समुदाय का नेतृत्व करते रहे है, उस समुदाय की देन है कि वे यहां तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि उस समुदाय को भारत सरकार और यूपी सरकार ने बहुत कुछ दिया है। मोदीजी ने बहुत कुछ दिया है। पिछड़ों को संवैधानिक अधिकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है। पिछड़ों की राजनीति इतने साल से करते रहे हैं। शिक्षा में आरक्षण दिया है।

राजभर जैसा न हो जाए हाल – संजय निषाद

मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार जिस वजह से गए हैं, उनको विचार करना चाहिए. उनका जवाब वही दे सकते हैं। बीजेपी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ चल रही है. संजय निषाद ने कहा कि हमारे यहां एक सोच है कि धन की देवी लक्ष्मी की सभी लोग पूजा करते हैं। लक्ष्‍मी कभी हाथी, हाथ और साइकिल पर नजर नहीं आई है। जब भी लक्ष्मी आती दिखाई दी हैं, जो कमल के फूल पर खड़ी दिखाई देती हैं. कमल का फूल पानी में खड़ा रहता है। उन्होंने कहा कि नीतीश जी को विचार करना चाहिए. कहीं ऐसा न हो कि उनका भी हाल ओमप्रकाश राजभर ‘भाई’ वाला हो जाए. न इधर के रहे और न उधर के रहे।

ये भी पढ़े

15 अगस्त को निकालेंगे ‘अपना ट्रैक्टर, अपना तिरंगा’ यात्रा- राकेश टिकैत

सीजेएम कोर्ट में कसरवल कांड में गैर जमानती वारंट जारी होने की सूचना के बाद मंत्री संजय निषाद गोरखपुर पहुंचे थे। उन्‍हें 10 अगस्त को कोर्ट में पेश होना है। उन्होंने कहा कि कुछ विरोधियों ने उनके खिलाफ गलत बात फैलाई है। वह कोर्ट का सम्मान करते हैं और कल कोर्ट में पेश होकर अपना पक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा कि निषाद समाज के हक की लड़ाई में कसरवल में आंदोलन किया था। उसी मामले में तत्कालीन सपा सरकार ने उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button