प्रधान प्रतिनिधि ने गोवंशों को गौशाले से मुक्त कराने की लगाई गुहार

गौशाला में गोवंशों की बदहाली की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

ऊँचाहार, रायबरेली। क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गांव स्थित गोकर्ण ऋषि गौशाले में जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते गोवंशों की बदहाली की तस्वीरें प्रधान प्रतिनिधि द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल की गई है और उन्होंने गोवंशों को गौशाले से मुक्त कराने की गुहार लगाई है।पट्टी रहस कैथवल गांव में कुछ वर्ष पूर्व जिला पंचायत विभाग द्वारा गोकर्ण ऋषि गौशाले का निर्माण कराया गया था, वर्तमान में 200 से अधिक गोवंश गौशाले में संरक्षित है, लेकिन आये दिन गोवंशों की बदहाली कहानी देखने को मिलती हैं।

गुरुवार की दोपहर बाद प्रधान प्रतिनिधि अनुज उपाध्याय ने सोशल मीडिया पर गोवंशों की बदहाली की वीडियो व तस्वीरों को वायरल करते हुए लिखा है कि मुख्यमंत्री के गौ सेवा वाली मुहिम पर जिम्मेदार अधिकारी पलीता लगा रहे हैं, पर्याप्त भूसा व चारा न होने से गोवंश भूखे मरने की कगार पर है, अधिकारी फोटो खिंचवाकर गौसेवा का ढोंग रचते हैं, उनकी ऐसी कार्यशैली से हम असंतुष्ट है, इसलिए गोवंशों को इस बन्धन से आजाद किया जाये। वहीं गोवंशों की तस्वीरें वायरल होने के बाद ब्लाक के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

इस बाबत बीडीओ हरिश्चंद्र गुप्ता ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, जल्द ही अवस्थाओं को ठीक कराया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button