मार्केट में लॅान्च हुआ Oppo A58 5G धांसू स्मार्टफोन्स, जानिये क्या है कीमत और फीचर्स

ओप्पो A58 की मार्केट में एंट्री हो गई है। कंपनी का यह फोन 50 मेगापिक्सल के कैमरे से लैस है। 33 वॉट की चार्जिंग वाले इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर और दमदार डिस्प्ले दिया गया है।

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. ओप्पो (Oppo) ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नए हैंडसेट- Oppo A58 5G को लॉन्च कर दिया है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में आता है। कंपनी ने इसे अभी चीन में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1699 युआन (करीब 19,132 रुपये) है। फोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है। इसकी सेल 10 नवंबर से शुरू होगी। खास बात है कि कंपनी इस फोन के साथ फ्री में अपने वायर्ड इयरफोन्स भी दे रही है। ओप्पो A58 5G 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा और 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग से लैस है।

ओप्पो A58 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन में कंपनी 1612×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.56 इंच का LCD पैनल दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। फोन 8जीबी LPPDDRx रैम और 256जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। मैट बैक फिनिश वाले इस फोन में फोटोग्राफी के लिए आपको एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे मिलेंगे, जो दो बड़े साइज से रिंग में मौजूद है।

ओप्पो A58 5G में ऑफर किया जाने वाला मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा यहां एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Redmi के नए फोन में 67W की फास्ट चार्जिंग और धांसू डिस्प्ले, रियर में दमदार कैमरा सेटअप
ओएस की बात करें तो ओप्पो का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड ColorOS 12.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम, 5G, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, GNSS, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो एसडी कार्ड जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button