पुरानी पेंशन बहाली के लिए सालभर के कार्यक्रम का रोडमैप जारी, जानिए अटेवा की क्या है तैयारी

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सालभर के आगामी कार्यक्रमों को लेकर रोडमैप तैयार, अब सरकार के अगले कदम का इंतजार.

पुरानी पेंशन (Old Pension) बहाली के लिए सालभर का रोडमैप जारी, जानिए अटेवा की क्या है तैयारी

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पदाधिकारियों को अटेवा-पेंशन बचाओ मंच, लखनऊ द्वारा सम्मानित भी किया गया.

स्टार एक्सप्रेस/ अंकुश यादव

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एक सभा को संबोधित करते हुए एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि पुरानी पेंशन (Old Pension) बहाली के लिए आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान उन्होंने साल भर के आगामी कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी।

पुरानी पेंशन बहाली के लिए कार्यक्रम का रोडमैप तैयार

विजय बंधु ने बताया कि 21 मई को जयपुर में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी के फैसले के अनुसार 21 जून- विश्व योग दिवस के अवसर पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए ट्विटर पर अभियान चलाया जाएगा। 9 अगस्त से एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो अभियान के तहत देश भर में जागरूकता कार्यक्रम व सभी राज्यों में चिंतन शिविर का आयोजन किया जाएगा। 1 अक्टूबर को पेंशनरों का सम्मान व दिसंबर में दक्षिण भारत में रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 2023 में नई दिल्ली में एक विशाल रैली का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।

उन्होंने कहा कि अटेवा व एनएमओपीएस के बैनर तले पूरे देश मे पुरानी पेंशन की पताका लहरा रही है।

Also Read: छत्तीसगढ मे पुरानी पेंशन बहाल होना अटेवा के संघर्ष का नतीजा – विजय बन्धु

पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित

इस दौरान राजधानी के चौधरी चरण सिंह सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरजपति त्रिपाठी को एनएम ओपीएस का राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश कुमार को एनएम ओपीएस का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाये जाने पर अटेवा-पेंशन बचाओ मंच, लखनऊ द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया।

ये भी पढ़ें- बीईओ आलोक कुमार का तबादला, अटेवा ने दी भावभीनी विदाई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button