Lucknow Metro में अब मिलेगा पार्टी करने का भी मौका, जानकारी के लिये पढ़े पूरी खबर

Lucknow Metro का सफर अब आपके लिए और भी यादगार हो सकता है. मेट्रो प्रशासन ने यात्रियों के लिए खास फैसला किया है।

स्टार एक्सप्रेस 

. लखनऊ में मेट्रो का सफर अब आपके लिए और भी यादगार हो सकता है।

. लोग अपना जन्मदिन, मेट्रो कोच में मना सकते हैं। 

 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मेट्रो का सफर अब आपके लिए और भी यादगार हो सकता है। मेट्रो प्रशासन ने फैसला किया है कि लोग अपना जन्मदिन, मेट्रो कोच में मना सकते हैं। इसके लिए उन्हें मेट्रो को पहले से ईमेल पर जानकारी देनी होगी। इस बाबत जानकारी देते हुए यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन के उप-महाप्रबंधक/जनसम्पर्क पंचानन मिश्रा ने बताया कि अगर कोई ईमेल कर के हमें सूचना दे तो हम उसके लिए मेट्रो के कोच या उसका एक हिस्सा डेकोरेट करेंगे। उन्होंने बताया कि कोविड से पहले भी लखनऊ मेट्रो में ऐसी योजना आई थी लेकिन महामारी के दौरान इस पर रोक लगी और अब इसे फिर से शुरू किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि फिलहाल इसके लिए कोई चार्ज नहीं है। इमेल पर दी गई सूचना के अनुसार लोगों की संख्या के हिसाब से कोच या उसके एक हिस्से को डेकोरेट कर दिया जाएगा। पंचानन मिश्रा ने बताया कि गो स्मार्ट कार्ड या टोकन का इस्तेमाल कर के मेट्रो में जन्मदिन मना सकते हैं।

भविष्य में जुड़ेंगी और सुविधाएं- पंचानन मिश्रा

पंचानन मिश्रा ने कहा कि खाने-पीने की रोक को ध्यान में रखते हुए लोग मेट्रो स्टेशनों पर मौजूद अलग-अलग रेस्तरां में पार्टी मना सकते हैं। उन्होंने बताया कि मेट्रो की इस योजना के प्रति अगर लोगों का रुख सकारात्मक रहा तो आने वाले समय में और सुविधाओं को जोड़ा जाएगा। DGM ने बताया कि अभी इस योजना की विस्तारित नीति पर काम चल रहा है और लोगों का रुख देखते हुए इसमें भविष्य में और भी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी।

मेट्रो का प्लान है कि भविष्य में मेट्रो में जन्मदिन मनाने के लिए 5,000 रुपये चार्ज किए जाएं। इसमें आपको गार्ड जैसी सुविधाएं भी मिल सकती हैं ताकि आपकी खुशी के मौके पर कोई खलल ना हो। अगर आप भी अपना जन्मदिन मेट्रो में मनाना चाहते हैं तो [email protected] पर मेल कर के मेट्रो को जानकारी दे सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button