मौसम विभाग ने प्रदेशभर में बारिश का येलो अलर्ट किया जारी, इन जिलों में हो सकती है बारिश भारी

अगले 2 दिन तक कैसा रहेगा मौसम, विभाग ने इन जिलों में जारी किया यलो अलर्ट जारी, जताई भारी बारिश की चेतावनी

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. मध्य प्रदेश में मानसून अपना कहर बरपा रहा है। राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां भी रुक रुककर तेज बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। तो वहीं मौसम विभाग ने प्रदेशभर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

विभाग के अनुसार भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग के जिलों में यलो अलर्ट। इसके साथ रतलाम, शाजापुर, आगर, देवास, शिवपुरी, शिवपुर, सागर, दमोह, पन्ना, अनूपपुर, डिंडोरी, उमरिया जिलें में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। रीवा, सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल संभाग में नीमच, मंदसौर जिले में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

पूर्वी मध्यप्रदेश में अभी तक औसत से 2% कम और पश्चिमी मध्यप्रदेश में 46 फ़ीसदी ज्यादा बारिश हुई है। जिसके बाद 28 जुलाई तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही रहने के आसार है। मध्यप्रदेश में बारिश कही राहत तो कहीं आफत की बारिश बनी हुई हा। कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालत है। तो कही हल्की बारिश का सिलसिला जारी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button