मेरठ: आजाद बंसल की प्रथम पुण्यतिथि पर हुई मूर्ति स्थापित 

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. बहसूमा क्षेत्र के रामराज निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय आजाद बंसल की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। श्रध्दांजलि सभा में पहुंचे समाजसेवियों ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। और उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर नमन किया। स्वर्गीय आजाद बंसल के स्कूल बाल शिशु मंदिर में उनकी मूर्ति स्थापित की गई। कस्बा रामराज में स्थित बाल शिशु मंदिर के प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा में रामराज निवासी आजाद बंसल की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर शोक सभा का आयोजन किया गया।

शोक सभा में वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि भाजपा नेता व समाजसेवा तथा धार्मिक व्यक्ति थे। उन्होंने अपने जीवन में गरीब निर्धनों की सेवा करते रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, अरविंद चौधरी, केपी धीमान, ठाकुर जयपाल सिंह, राहुल बंसल मोनू बंसल आदि लोगो ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय आजाद बंसल ने अपने जीवन में गरीबों की सहायता की उन्होंने धार्मिक कामों में भी सहयोग किया। राजनीति में उन्होंने अपना जीवन समर्पण कर दिया। हमें ऐसे महान व्यक्ति को कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके पुत्रों ने प्रथम पुण्यतिथि मना कर महान काम किया है।

 

श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष मुजफ्फरनगर वीरपाल निर्वाल व संचालन कृषि विशेषज्ञ मुकेश कुमार ने किया। जिला पंचायत अध्यक्ष मुजफ्फरनगर वीरपाल निर्वाल, मोनू बंसल, राहुल बंसल, अरविंद चौधरी, ठाकुर जयपाल सिंह, लियाकत अली, अमित कक्कड़, सुदर्शन गोयल, सुरेंद्र आहुजा, विपिन मनचंदा, श्रीपाल कोहली, प्रमोद तंवर, गौरव गुर्जर, सुनील पोसवाल, ब्रह्मचारी सिंह, जसवीर राणा, डब्बू मनीष राणा, उमेश कुमार शर्मा, सुरेंद्रपाल शर्मा, अरूण चौधरी, लोकेश सिरोही, हिमांशु सिद्धार्थ, प्रधान जितेंद्र कुमार, सतीश बत्रा, विधिचंद शर्मा, अशोक सिंगला आदि लोग शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button