मायावती ने आजमगढ़ के लोगों से लोकसभा उपचुनाव के लिए मांगा समर्थन

बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार सुबह ट्वीट कर लोकसभा उपचुनाव के लिए समर्थन मांगा है। मायावती ने कहा कि बसपा को प्रत्याशी को जो जनसमर्थन मिल रहा है वह वोट में बदलेगा।

स्टार एक्सप्रेस 

डेस्क. बसपा सुप्रीम मायावती ने आजमगढ़ के लोगों से लोकसभा उपचुनाव के लिए समर्थन मांगा है। मायावती ने कहा कि बसपा प्रत्याशी को जन समर्थन मिल रहा है। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि यूपी में आज़मगढ़ लोकसभा की सीट पर कल 23 जून को होने वाले उपचुनाव में बीएसपी को जिस प्रकार से सभी वर्गों व धर्मों के लोगों का समर्थन मिल रहा है। वह काफी उत्साहवर्धक है। विरोधियों के हथकण्डों से दूर रहकर यह जन समर्थन वोट में भी ज़रूर बदलेगा, ऐसा पूर्ण विश्वास।

मायावती ने बताया कि बीएसपी उम्मीदवार शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के लोकल व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोगों का हमेशा मददगार होने के कारण इनकी साख व लोकप्रियता विरोधियों से कहीं अधिक, जिसका चुनाव परिणाम पर अच्छा असर पड़ने की संभावना। मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की भी पूरज़ोर अपील।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button