गर्मियों में बनाएं टेस्टी ठंडा-ठंडा शरबत, जानिये बनाने का तरीका

गर्मियों में खस के शरबत को सबसे बेस्ट ड्रिंक माना जाता है। खस का शरबत बेहद आसानी से तैयार हो जाने वाली देसी ड्रिंक है जिसे लोग बड़े चाव से गर्मियों में पीते हैं।  

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. गर्मियों के मौसम में खस के शरबत को सबसे बेस्ट ड्रिंक माना जाता है। इसमें भरपूर मात्रा में आयरन, मैंग्नीज, विटामिन बी 6 जैसे तत्व पाए जाते हैं जो ब्लड को साफ रखने के साथ-साथ शरीर को ठंडक भी पहुंचाते हैं। खस का शरबत बेहद आसानी से तैयार हो जाने वाली देसी ड्रिंक है जिसे लोग बड़े चाव से गर्मियों में पीते हैं। इसके अलावा आपके घर मेहमान आए हैं तो उन्हें भी आप झटपट ये शरबत बनाकर पिला सकते हैं। अगर आपने अब तक इसे घर पर ट्राई नहीं किया है तो हम आपको खस का शरबत बनाने की आसान रेसिपी बता रहे हैं। जानें खस का शरबत बनाने की आसान रेसिपी…

 शरबत बनाने के लिए सामग्री

– चीनी

– खस का एसेंस

– फूड कलर (जरूरत के अनुसार, चाहें तो ना भी डालें)

खस का शरबत बनाने की आसान रेसिपी

– सबसे पहले एक बर्तन में पानी लें और उसमें स्वादानुसार चीनी डालें।

– चीनी घुल जाने तक इसे अच्छी तरह से चलाते रहें। चीनी अच्छे से घुल जाने के बाद इसमें खस के एसेंस की कुछ बूंदें डालें।

– इसे भी अच्छी तरह से चला लें। अब इसमें फूड कलर डालकर (चाहें तो ना भी डालें) चलाएं।

– तैयार है आपका खस का शरबत। अब एक सर्विंग ग्लास में बर्फ के टुकड़े डालें और ऊपर से शरबत डालें। पुदीने की पत्तियों या नींबू के स्लाइस के साथ इसे मेहमानों को ठंडा-ठंडा सर्व करें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button