आईफोन 14 प्रो मैक्स का दिया लालच,50 हज़ार देने के बाद नम्बर आ रहा बंद

स्टार एक्सप्रेस 

ग़ाज़ियाबाद: ठगों ने अब पैसे लेने का तरीका बदल दिया है। अब ठगों ने नया तरीका आज़माया हुआ है। एप्पल कंपनी का 14 प्रो मैक्स मोबाइल बेचने का तरीका आज़मा लिया है। पीड़ित ने पचास हज़ार रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने थाना में जानकर तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

जनपद ग़ाज़ियाबाद के थाना कौशांबी क्षेत्र के वैशाली में रहने वाले दीपक कुमार ने थाना कौशांबी में थाना प्रभारी को तहरीर दी। उन्हीने तहरीर में लिखा कि मैने एक व्यक्ति से व्हाट्सएप्प पर एप्पल कंपनी के 14 प्रो मैक्स बेचने को बोला मैने बिल भेजने को कहा तो उसने बिल भेज दिया। पीड़ित ने कहा मेरी फ़ोन पर बात हो रही थी।

व्यक्ति ने कहा कि आप मुझे पैसे भेज दो मैंने उनको पचास हज़ार रुपये भेज दिए। मगर अब वह फ़ोन बंद आ रहा है। मैंने तुरंत थाना कौशांबी पहुँचकर तहरीर दी। थाना कौशांबी प्रभारी का कहना है कि तहरीर प्राप्त हुई मामले की जांच की जा रही है। जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button