विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

स्टार एक्सप्रेस

सुलतानपुर. बल्दीराय तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा अरवल में मंगलवार को बहुद्देशीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में तहसीलदार घनश्याम भारतीय ने कानून की बारीकियां लोगों को बताई और आम जनमानस को विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी।

11 फरवरी को लोक अदालत का आयोजन

विधिक सेवा से आए हुए श्रवण कुमार ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध करवाता है। संविधान के आर्टिकल 39A में ऐसा प्राविधान है कि कोई भी व्यक्ति इस कारण न्याय से वंचित न रह सके कि वह निर्धन है। इसी के उद्देश्य से निःशुल्क विधिक सेवा का गठन किया गया है जो राज्य स्तर, जिला स्तर व तहसील स्तर पर अपनी सेवा प्रदान करता है। श्रवण ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 11 फरवरी को जिले में लोक अदालत का आयोजन होना है।

क्षेत्राधिकारी बल्दीराय रमेश कुमार ने भी जिला विधिक प्राधिकरण के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सोनकर, ग्राम प्रधान बलराम यादव, उमेश सिंह, लेखपाल संतराम यादव, कमलेश यादव, संदीप तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button