परम्पराओं और आस्था में डूबी रही होली

स्टार एक्सप्रेस संवाददता

भरथना,इटावा: आर्य समाज मंदिर भरथना के पदाधिकारियों ने बीते करीब सौ वर्षों से चली आ रही परम्परा के अनुसार नगर के मुख्य बजाजा लाइन चौराहा पर यज्ञ करके एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली का त्यौहार मनाया। इस दौरान मुख्य यजमान प्रदीप पोरवाल,सत्यभान गुप्ता राजा,सनजुवान मोहन,मूलचंद्र आर्य,देवेंद्र भंसाली,सत्यदेव,अरोड़ा, अनिल आर्य,राजकमल गुप्ता,मोहन आर्य, नीलकमल,पवन आर्य, सतेन्द्र आर्य,उमेश आर्य, अजय शर्मा,महेश मिश्रा, वीरेंद्र गुप्ता,राजा पोरवाल सहित समस्त आर्य बन्धुओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

वहीं भरथना नगर के समाजसेवी आविद अली फल वाले ने भी कस्बा के विधूना रोड स्थित शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी छोला मन्दिर पहुँच मन्दिर प्रबन्धक राजेश चौहान, पुजारी सुरेश गुप्ता,देवेन्द्र पोरवाल,अंकित यादव, आशीष यादव,छोटू आदि के साथ मन्दिर परिसर में स्थापित शिव मन्दिर में देवों के देव महादेव को अबीर गुलाल,पुष्प व अंगवस्त्र भेंटकर कर होली की शुरूआत की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button