‘लेडी डॉन’ नाम के ट्वीटर हैंडल पर सीएम योगी पे हमले के साथ ही गोरखनाथ मंदिर को मिली उड़ाने की धमकी

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर हमले और गोरखनाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाले का खुलासा हो गया है। यह शख्‍स 1 महीने से आगरा पुलिस की गिरफ्त में था। 

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. ‘लेडी डॉन’ नाम के ट्वीटर हैंडल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमले के साथ ही गोरखनाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी फिरोजाबाद के सोनू सिंह नामक शातिर ने दी थी। बताया जा रहा है कि सोनू भीम आर्मी से जुड़ा हुआ है। गोरखपुर पुलिस ने गुरुवार को आगरा से वारंट बी पर उसे यहां लाकर पूछताछ की तब सारा मामला खुला। सोनू एक महीने से एक अन्य मामले में आगरा पुलिस की गिरफ्त में था।

बीते 4 फरवरी को ‘लेडी डॉन’ नामक ट्वीटर हैंडल से एक के बाद एक कर तीन ट्वीट किए गए थे। ट्वीट में यूपी विधानसभा, लखनऊ रेलवे स्टेशन और बस अड्डा पर बम लगाने की बात लिखी थी। सीएम पर भी हमले की धमकी दी गई थी।

पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की तब पता चला कि लेडी डॉन नाम से ट्वीटर हैंडल चलाने वाला फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र के अहमदपुर का सोनू सिंह पुत्र रामनाथ है। एक टीम उसे दबोचने फिरोजाबाद भी गई थी पर तब वह हत्थे नहीं चढ़ा।

भीम आर्मी का क्‍यों आया नाम?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमले के साथ ही गोरखनाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाला सोनू आखिरकार गोरखपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। केस की विवेचना कर रहे इंस्पेक्टर कैंट शशिभूषण राय सोनू की तलाश में लगे थे।

इसी बीच उन्हें पता चला कि सोनू आगरा पुलिस की गिरफ्त में हैं। इस पर इंस्पेक्टर राय ने सोनू को गोरखपुर लाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। वारंट बी के जरिये कैंट पुलिस गुरुवार को उसे गोरखपुर लेकर आई और यहां कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर कैंट शशिभूषण राय ने बताया कि सोनू भीम सेना से जुड़ा है। लेडी डॉन नामक ट्वीटर हैंडल से हुए ट्वीट में उसने भीम आर्मी की महिला प्रदेश अध्यक्ष सीमा सिंह का नाम भी उसने ट्वीट में शामिल किया था। पुलिस की जांच में ही पता चलेगा कि सीमा सिंह का इस ट्वीट से कोई संबंध है अथवा नहीं।

मई के पहले हफ्ते में पकड़ा था आगरा पुलिस ने

इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि एक माह पूर्व एक मामले में पकड़ने गई आगरा पुलिस पर उसने जानलेवा हमला कर दिया था। जिसके बाद मई के पहले सप्ताह में आगरा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था। इसके बाद से ही गोरखपुर की कैंट थाने की पुलिस उसे गोरखपुर लाने के लिए प्रयास में जुटी थी। फिरोजाबाद के एसपी देहात अखिलेश नारायण ने बताया कि सिरसागंज में सोनू के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं है। लेडी डॉन के नाम से एकाउंट बनाने के बाद वह चर्चा में आया था।

एक महीने से था जेल में

इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि एक माह पूर्व एक मामले में पकड़ने गई आगरा पुलिस पर उसने जानलेवा हमला कर दिया था। जिसके बाद मई के पहले सप्ताह में आगरा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था।

पोस्ट को लेकर चर्चा में रहता है सोनू

सोनू के गांव के लोगों की मानें तो वह अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालता रहता है। जिसको लेकर वह चर्चाओं में रहता है। वह ज्यादातर समय दिल्ली में ही रहता है। सिरसागंज पुलिस के अनुसार करीब चार महीने पहले सोनू थाने पहुंचा था। उसने कहा था कि उसे तीन-चार लोगों ने घेरकर मारने की कोशिश की है। पुलिस ने जब घटनास्थल पूछा तो थाना नारखी क्षेत्र बताया। इसके बाद पुलिस ने थाने से लौटा दिया था। सोनू सिंह ने 24 अप्रैल को एसएन मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस पर बवाल का प्रयास किया था। वह पेट्रोल बम लेकर आया था।

सीमा सिंह नाम के ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट

20 जनवरी को भीम आर्मी की महिला प्रदेश अध्यक्ष सीमा सिंह के नाम से बने ट्विटर हैंडल से भी एक ट्वीट हुआ था। ट्वीट में एक फोटो के साथ लिखा था कि यह गोरखपुर की योगी के जिले की एक लड़की की फोटो है। उस पर एसिड फेंक कर चेहरा जलाया गया है। जांच में यह तस्वीर पाकिस्तान की निकली। इसके बाद पुलिस ने गोरखपुर में ट्वीटर हैंडलर सीमा सिंह के खिलाफ भी केस दर्ज किया था। जांच में पता चला कि उस ट्वीट को भी सोनू ने ही किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button