टी-20 वर्ल्ड कप में डायरेक्ट मिल गई एंट्री भारतीय टीम के लिए खुशखबरी

स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

नई दिल्ली, भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंची थी. टीम इंडिया भले ही ऑस्ट्रेलिया से हारकर वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा नहीं कर पाई, लेकिन उसे सेमीफाइनल में पहुंचने का फायदा हुआ है.

टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए डायरेक्ट एंट्री मिल गई है. आईसीसी द्वारा मंगलवार को इसका ऐलान किया गया. वर्ल्ड कप में टॉप-6 टीमों और होस्ट देशों को डायरेक्ट एंट्री मिलती है, बल्कि बाकी टीमें क्वालिफायर के जरिए एंट्री पाती हैं.

साल 2024 में बांग्लादेश में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को डायरेक्ट एंट्री मिल गई है. वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप में टॉप-6 में रहने वाली टीमों को आने वाले वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री मिलती है.

भारतीय टीम ने अपने ग्रुप में टॉप-3 में जगह बनाई थी. ऐसे में दोनों ग्रुप की टॉप-6 टीमों के साथ-साथ बांग्लादेश और पाकिस्तान को बतौर होस्ट नेशन अगले वर्ल्ड कप में एंट्री मिली है

वर्ल्ड कप के लिए ग्रुप-1 से ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को एंट्री मिली है. जबकि ग्रुप-2 से इंग्लैंड, भारत, वेस्टइंडीज़ को एंट्री मिली है

इस टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीमों में श्रीलंका और आयरलैंड ही ऐसी टीमें हैं, जो अगले वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई हैं.

अब टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आईसीसी द्वारा क्वालिफायर का आयोजन किया जाएगा, जिससे 2 टीमों का चयन होगा.

भारतीय टीम का प्रदर्शन टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में

•    बनाम आयरलैंड- 5 रनों से जीत
•   बनाम ऑस्ट्रेलिया- 5 रनों से हार

•    बनाम पाकिस्तान- 7 विकेट से जीत
•    बनाम वेस्टइंडीज़- 6 विकेट से जीत
•    बनाम इंग्लैंड- 11 रनों रनों से हार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button