सोशल मीडिया के संपर्क में आकर हैदराबाद पहुंच गईं थी छात्राएं

पुलिस ने दोनों छात्राओं को किया बरामद, बिहार निवासी अपहर्ताओं को भेजा जेल

स्टार एक्सप्रेस / संवाददाता

बहराइच। रूपईडीहा थाना क्षेत्र के सहजना निवासी दो छात्राओं का बीते गुरुवार से कुछ पता नहीं चल रहा था। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस के मुताबिक दोनों छात्राएं सोशल मीडिया के जरिए हैदराबाद पहुंच गई थीं। दोनों को पुलिस ने बरामद कर लिया। साथ बिहार निवासी दो अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

रूपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम सहजना निवासी दो छात्राएं गुरुवार को साइकिल से कस्बे में संचालित इंटर कालेज में शिक्षा ग्रहण करने गईं थीं। इसके बाद दोनों वापस नहीं लौटी। जिस पर परिवार के लोगों ने अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने पुलिस से वार्ता कर दोनों छात्राओं को सकुशल बरामद करने का निर्देश दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक के साथ सर्विलांस की टीम छात्राओं को बरामद करने में लगी थी।

 

मोबाइल लोकेशन से उन्हे बरामद करने में सफलता मिली। दोनों छात्राएं सोशल मीडिया के माध्यम से हैदराबाद पहुंच गई थीं। मंगलवार रात को उप निरीक्षक विजय कुमार चौधरी, शिवम कुमार त्रिपाठी, अरविंद यादव, अंकुर यादव, धनंजय आदर्श, महिला सिपाही आरती दिवाकर और निधि पासवान की टीम ने झिंगहा घाट बस स्टेशन से बिहार निवासी दो अपहर्ताओं के साथ छात्राओं को सकुशल बरामद किया। जबकि बिहार के मधुबनी जिला के थाना मठनूर ग्राम मैवी निवासी अजय चौपाल पुत्र मांगन चौपाल और दरभंगा के अली नगर हनुमान नगर निवासी सुलेंद्र कुमार चौपाल पुत्र वुमन चौपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button