Hardoi News: माता फूलमती के मंदिर पर आयोजित हुआ मेला

स्टार एक्सप्रेस संवाददता


हरदोई : जनपद के पाली कस्बे में स्थित माता फूलमती चरायन देवी मंदिर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें पाली व आसपास के लोगों ने आकर मेले का आनंद लिया जानकारी देते हुए श्रीपाल कश्यप ने बताया यह मेला तकरीबन 100 साल पुराना है यहां पर आने वाले भक्तों की सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूरी होती हैं होली के बाद में अष्टमी के उपरांत जो सोमवार पड़ता है उसको माता रानी के पावन दरबार में मेला लगाया जाता है।

आगामी त्योहार को लेकर आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक, शांति व्यवस्ता बनाए रखने की अपील

हरदोई पाली नवरात्र रमजान आदि त्यौहार शुरू होने वाले हैं त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पाली थाना परिसर पर एक पीस कमेटी की बैठक हुई बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पांडे ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा त्योहार शांति पूर्वक मनाएं त्योहार के समय किसी व्यक्ति ने अशांति फैलाने का कार्य किया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी नवरात्र और रमजान एक साथ शुरू हो रहे हैं।

अफवाह फैलाने वालों के लिए पुलिस हर संभव सतर्क है अगर किसी व्यक्ति को कुछ दिखाई गलत दें तो उन्हें सूचना दें उस पर वह तुरंत कार्रवाई करेंगे प्रत्येक त्यौहार शांतिपूर्वक मनाएं इस मौके पर शिवम तिवारी, आशुतोष मिश्रा, सोमू बाजपेई ,कपिल अवस्थी,मारूफ हाफिजी लियाकत खान जयप्रकाश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button