Raibarely News: परिषदीय विद्यालयों के सभी छात्रों की परीक्षाएं प्रारम्भ

स्टार एक्सप्रेस संवाददता

महराजगंज, रायबरेली।  विकास खण्ड महराजगंज के 116 परिषदीय विद्यालयों के सभी छात्रों की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई है। परीक्षा के पहले दिन प्राथमिक स्तर की कक्षाओं में मौखिक परीक्षा कराई गई। वहीं जूनियर स्तर पर 6 -8 तक की कक्षाओं में लिखित परीक्षा कराई गई। जूनियर स्तर पर पहले दिन प्रथम पाली में गृहशिल्प व कृषि विज्ञान व दूसरी पाली में खेल एवं शारीरिक शिक्षा व स्काउटिंग की लिखित परीक्षा कराई गई।

खण्ड शिक्षा अधिकारी राममिलन यादव ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा की तैयारियां पूरी है सभी विद्यालयों को प्रश्नपत्र उपलब्ध करा दिए गए हैं । पहली पॉली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे तक और द्वितीय पॉली की परीक्षाएं दोपहर साढ़े 12 बजे से ढाई बजे तक आयोजित होगी।

सभी कक्षाओं का रिजल्ट 31 मार्च को घोषित होगा। वार्षिक परीक्षाएं 24 मार्च तक चलेंगी।
26 मार्च से तीस मार्च तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर परीक्षाफल तैयार किया जाएगा। 31 मार्च को परीक्षाफल घोषित करने के साथ ही रिजल्ट कार्ड का वितरित किए जाएंगे। इस तरह 01 अप्रैल से नया शिक्षा सत्र प्रारंभ हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button