देश में फिर तेजी से फैल रहा कोरोना, जानिये आजके कुल एक्टिव मरीज की संख्या

स्टार एक्सप्रेस 

डेस्क. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 17,336 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,33,62,294 हो गई। देश में 124 दिन बाद संक्रमण के दैनिक मामलों में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 13 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,954 हो गई।

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 88,284 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.20 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 4,294 की बढ़ोतरी हुई है। अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.59 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 4.32 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.07 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,27,49,056 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।

मंत्रालय के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 13 मामले सामने आए, जिनमें से केरल में सात, पंजाब में दो और छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक तथा महाराष्ट्र में एक-एक मामला सामने आया रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में बीते गुरुवार को कोरोना वायरस के 5218 नए मामले सामने आए। इन नए मामलों के साथ महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 24,867 हो गई है। गुरुवार को एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।

ये भी पढ़े

‘लेडी डॉन’ नाम के ट्वीटर हैंडल पर सीएम योगी पे हमले… 

वहीं केरल में पिछले 24 घंटे में 3890 नए मामले सामने आए हैं और 7 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। केरल में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 25,911 है। इसके अलावा तमिलनाडू से 1063 नए मामले सामने आए हैं। वहीं हरियाणा में कोरोना वायरस के 872 नए केस आए हैं। जबकि कर्नाटक से 858, उत्तर प्रदेश से 634, पश्चिम बंगाल से 745, राजस्थान से 135, गुजरात से 416, बिहार से 116, छत्तीसगढ़ से 114, पंजाब से 113 और गोवा से 151 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। दिल्ली में बीते गुरुवार को कोरोना के 1934 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में संक्रमण दर 8.10 प्रतिशत रही. हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई। बता दें कि गुरुवार को जो कोरोना के नए मामले आए हैं, वह बीते 4 फरवरी के बाद से अभी तक के सर्वाधिक मामले हैं। दिल्ली में बीते गुरुवार को 23 हजार 879 सैंपल की टेस्टिंग की गई। दिल्ली में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 26 हजार 242 है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button