चित्रकूट पहुंचे सीएम योगी, सीधे वह तुलसी पीठ पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य से पहुंचे मिलने

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को चित्रकूट पहुंचे। सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए।

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. चित्रकूट में चल रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण वर्ग में रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ अपने निर्धारित समय से करीब 1 घंटे पहले ही पहुंच गए। बस अड्डा स्थित हेलीपैड से उतर कर सीधे वह तुलसी पीठ पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य से मिलने पहुंचे। उन्हें सूचना मिली थी कि रामभद्राचार्य की तबीयत ठीक नहीं है। करीब 15 मिनट उनसे मिलने के बाद वापस बिंदीराम होटल प्रशिक्षण वर्ग में पहुंचे।

सीएम से राम भद्राचार्य ने अपने दिव्यांग विश्वविद्यालय के लिए शासकीय सहायता मांगी। इस पर सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया। सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे।

Also Read

अखिलेश का सीएम योगी पर हमला, कहा- सफलतापूर्वक परीक्षा आयोजित नहीं करा पा रहे तो दे इस्तीफा

बेड़ी पुलिया से लेकर तुलसी विद्यापीठ तक पूरे रास्ते को सील कर दिया गया था। जगह-जगह पुलिस की टीम गश्त कर रही थी। पड़ोसी जिलों से भी पुलिस बुलाई गई थी। जिसमें फतेहपुर कौशांबी से भी पुलिस के जवान आए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button