Bahraich :आंचलिक विज्ञान केंद्र साइंस सिटी व मेट्रो रेल का बच्चों ने किया भ्रमण

स्टार एक्सप्रेस / संवाददाता

बहराइच राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लाक तजवापुर का एक्स्पोज़र विजिट आंचलिक विज्ञान केंद्र साइंस सिटी लखनऊ व मेट्रो रेल भ्रमण खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ। भ्रमण में क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किये हुए 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

बच्चों ने विज्ञान विषय से संबंधित विभिन्न मॉडल, जुरासिक पार्क, इनफिनीटली टनल, मोरे पैटर्न, एक्रोबैटिक स्टिक, रोटेटिंग फेसेज, मिरर तथा 3 डी पिक्चर देखकर भरपूर ज्ञानवर्धक व मनोरंजक जानकारियां प्राप्त की। बच्चों ने विज्ञान से संबंधित बैरोमीटर, उत्थान क्रेजी स्पिनर ,वायुदाब, भंवर, ठोस साइफन, आर्कमिडीज का सिद्धांत, दबाव एवं गहराई संबंधित विभिन्न जानकारियां भी प्राप्त की।

ये भी पढ़े

etawah : राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

बच्चों ने मेट्रो रेल में भ्रमण कर खूब आनंद किया। एक्स्पोज़र विजिट डॉ नंदकुमार शुक्ला की देखरेख में संपन्न हुआ। पूरी विजिट में अनिल सिंह, अवधेश कुमार गुप्ता, प्रद्युम्न कुमार पांडे, शमा परवीन, कोमल पाठक व कार्यालय सहायक शिवम मिश्रा ने बच्चों की देखरेख के साथ विजिट को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button