बहुजन महापुरूषों के नाम पर लाइब्रेरी बनाकर जलाएंगे शिक्षा की अलख- ओपी चंद्रा

 

स्टार एक्सप्रेस/ संवाददाता

मऊ. पूर्वांचल के चर्चित सामाजिक चिंतक और शिक्षक ओम प्रकाश चंद्रा (ओपी चंद्रा) ने ऐलान किया है कि शिक्षा की अलख जगाने के लिए वो लगातार प्रयास करेंगे। इसी क्रम में जनता के सहयोग से मऊ के कोपागंज में डाड़ी स्थित नेशनल हाइवे 29 के किनारे अंबेडकर पार्क में बहुजन महापुरूषों के नाम पर एक लाइब्रेरी बनाई जाएगी।

साथ ही संत रविदास का मंदिर भी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसका शिलान्यास कर दिया गया है। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर क्षेत्रीय जनता के सहयोग से हुए आयोजित कार्यक्रम में समाज के दिग्गजों ने शिरकत की थी।

 

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यकारी प्रांतीय महामंत्री व पूर्वांचल प्रभारी और वरिष्ठ शिक्षक प्रतिनिधि जूनियर हाई स्कूल ओपी चंद्रा ने बताया कि मंदिर, लाइब्रेरी और वाचनालय की स्थापना के लिए पूर्व डीआईओएस शिवचंद राम ने भी दस हजार रूपये का आर्थिक सहयोग दिया है। खुद ओपी चंद्रा ने 15,555 रूपये की आर्थिक सहयोग राशि देने के साथ ही लाइब्रेरी के लिए अपने वेतन से एक हिस्सा भी देने का ऐलान किया है।

 

Also Read : कर्नल अजय कोठियाल ने AAP से दिया इस्तीफा 

ओपी चंद्रा ने बताया कि सामाजिक उत्थान के लिए शिक्षा का योगदान सबसे जरूरी होता है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर भी कहते थे कि शिक्षित बनो, संघर्ष करो और संगठित रहो। उन्होंने समाज को पे बैक टू सोसायटी का संदेश भी दिया था। बाबा साहेब के सपने को साकार करने के लिए ही वह लगातार सक्रिय हैं और लाइब्रेरी, वाचनालय और मंदिर की स्थापना में सहयोग कर रहे हैं।

 

ओपी चंद्रा ने बताया कि लाइब्रेरी में बहुजन महापुरूषों से जुड़ी पुस्तकें रखी जाएंगी जिससे कि हमारी आने वाली पीढ़ी हमारे महापुरूषों से परिचित हो सकें। उन्होंने बताया कि मंदिर, लाइब्रेरी और वाचनालय की स्थापना को लेकर स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। हर व्यक्ति अपनी शक्ति के अनुसार सहयोग कर रहा है।

 

उन्होंने बताया पांच से लेकर पचास हजार रूपये तक की आर्थिक मदद करने को लोग आगे आ रहे हैं। ओपी चंद्रा ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर के पे बैक टू सोसायटी को साकार करने के लिए लोगों के बीच उत्साह देखकर गर्व की अनुभूति हो रही है। उन्होंने बताया कि अंबेडकर पार्क में पहले से डॉ. भीमराव अंबेडकर और भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थापित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button