गली व मोहल्ला प्रमुख की रणनीति से नगर निकाय चुनाव फतह करने की तैयारी में बीजेपी

निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने बनाई रणनीति, जिला पदाधिकारियों को नगरपालिका वार्डों की जिम्मेदारी

निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने के लिए पार्टी तैयार – डा० आरए. वर्मा

स्टार एक्सप्रेस / संवाददाता

सुलतानपुर. नगर निकाय चुनाव (Nikay Chunav) को फतह करने के लिए भाजपा (BJP) ने अपनी कमर कस ली है। सांसद मेनका गांधी (Menka Gandhi) के संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर में निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी खास कार्य योजना बनाई है।

इसके लिए जिला पदाधिकारियों को नगरपालिका वार्डों की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही गली व मोहल्ला प्रमुख की रणनीति से बीजेपी नगर निकाय चुनाव फतह करने की तैयारी में है।

Sultanpur DM रवीश गुप्ता ने डेंगू वार्ड का किया औचक निरीक्षण

निकाय चुनाव के संबंध में भारतीय जनता पार्टी  (BJP) के जिला पदाधिकारियों की अहम बैठक शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ. आरए वर्मा की अध्यक्षता में उनके कैंप कार्यालय गोमती अस्पताल परिसर में आयोजित हुई। बैठक में विचार-विमर्श कर आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर कार्य योजना के साथ कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गयी।

योजना के मुताबिक कार्यकर्ताओं को हर वार्ड के उस कमजोर कोने को तलाशने को कहा गया है, जहां से पिछले चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को वोट नहीं मिले थे।

सड़कों की गुणवत्ता परखने उतरे PWD के अधिकारी, शहर में चौड़ीकरण वाली सड़कों के लिए सैंपल, जांच में भेजा

भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आरए वर्मा ने कहा निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने के लिए पार्टी पूरी तरह तैयार है।उन्होंने बताया कि जल्द ही पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के यहा झंडा व स्टीकर लगाने का अभियान चलाया जायेगा।

बीजेपी, गली व मोहल्ला प्रमुख सम्मेलन करेगी आयोजित

जिलाध्यक्ष ने बताया कि सभी निकायों में गली व मोहल्ला प्रमुख सम्मेलन आयोजित होगें। सभी वार्डो में ‘की वोटर‘ की सूची तैयार की जायेगी। नगर पालिका व नगर पंचायतों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।

बैठक में नगर पालिका परिषद चुनाव के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आरए वर्मा व नगर पालिका के संयोजक व जिला उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने जिला पदाधिकारियों को नगरपालिका वार्डो की जिम्मेदारी सौंपी।

जानिए किन्हें मिली, कहां की जिम्मेदारी

पार्टी के प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी को नगरपालिका के बढ़ैयावीर, पुरानी बाजार, सिविल लाइंस व सीताकुंड वार्ड का प्रभारी बनाया गया है।

करौंदिया विवेकनगर, आदर्श नगर व निराला नगर जिला मंत्री प्रदीप शुक्ला,

लालडिग्गी, पलटन बाजार व शाहगंज जिला उपाध्यक्ष आलोक आर्या,

शास्त्रीनगर, पयागीपुर व नारायणपुर जिला उपाध्यक्ष डॉ. प्रीति प्रकाश,

घासीगंज, गभड़िया व ठठेरी बाजार जिला उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश जयसवाल,

डिहवा,घोसियाना राइननगर व लाला का पुरवा जिलामंत्री दिनेश श्रीवास्तव तथा

खैराबाद, दरियापुर जमालगेट व नवीपुर की जिम्मेदारी भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आरए वर्मा व जिला उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी को दी गई है।

बैठक में जिला महामंत्री एवं निकाय चुनाव के जिला संयोजक घनश्याम चौहान, विजय सिंह रघुवंशी, विजय त्रिपाठी, धर्मेन्द्र कुमार, सुनील वर्मा, राजित राम, आशीष सिंह रानू आदि मौजूद रहे।

Also Read – CM Yogi मंत्रियों संग करेंगे विदेश दौरा, वैश्विक स्तर पर की जाएगी UP की ब्रांडिंग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button