Etawah News: भूमि पूजन:श्याम संकीर्तन महोत्सव की तैयारियां शुरू

23 को निकलेगी बाइक निशान यात्रा, 24 की शाम शुरू होगा भव्य संकीर्तन,

स्टार एक्सप्रेस संवाददता

भरथना,इटावा। भरथना में आगामी 24 मार्च को सम्पन्न होने वाले प्रथम श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव की भूमि पूजन के साथ तैयारियां शुरू हो गई हैं।

श्री श्याम मित्र मण्डल भरथना के तत्वाधान् में कस्बा के मुहल्ला जवाहर रोड स्थित भैरूमल मिल (एसएवी इण्टर कालेज ग्राउण्ड के सामने) में आगामी 24 मार्च को सम्पन्न होने वाले प्रथम श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव के तैयारियों की शुरूआत हो गई। जिसका शुभारम्भ सोमवार की सांय हारे के सहारे बाबा श्री खाटू श्याम के चित्र पर तिलक वन्दन, दीप प्रज्जवलन उपरान्त पं०संजय मिश्रा द्वारा कराये गये वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन कराया गया।

आगामी 24 मार्च को सम्पन्न होने बाले संकीर्तन महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि इटावा के अपर जिला जज जनार्दन सिंह शिरकत करके सांय 6 बजे बाबा के भव्य दरबार में पूजन अर्चन करेगें,साथ ही आगामी 23 मार्च को नगर भ्रमण हेतु निशान बाइक यात्रा निकाली जायेगी। जो पागल बाबा मन्दिर से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण करते हुए छोला मन्दिर पहुंचेगी, तदुपरान्त कार्यक्रम स्थल पर उक्त निशान यात्रा का समापन होगा।

भूमि पूजन के दौरान अतुल पोरवाल, मंगल सिंह भदौरिया, अनूप जाटव,राजेश चौहान,अन्नू दीक्षित,नीरज यादव,राहुल यादव,राजू माहेश्वरी,विनोद यादव, राजीव पोरवाल,अंशू वर्मा, अनुराग पोरवाल,प्रेम वर्मा, तरूण तिवारी,बण्टू गौर, छोटू दुबे,रवि वर्मा,रोहित भंसाली,रवि सिद्धार्थ सहित कई श्याम प्रेमियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button