बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेस नेहाधूपिया इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को पूरी तरह इन्जॉय कर रहीं हैं. वह आए दिन अपने बेबी बंप के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती रहती हैं.अपनी प्रेगनेंसी अनाउंस करने से पहले नेहा धूपिया को भय था कि कहींउन्हें कार्य मिलना बंद ना हो जाए. इस बात के भय से उन्होंने बहुत दिनों बाद प्रेगनेंसीका खुलासा किया था किवह मां बनने वाली है. वहीं पति अंगद बेदी हर वक्त नेहा का ख्याल रखते नज़र आते हैं. हाल ही में नेहा व अंगद की कुछ रोमांटिक फोटोज सामने आई हैं.
आपको बता दें, यह फोटो एक इवेंट की है, जिसमें अंगद व नेहा दोनों पहुंचे थे. इस फोटो को देखकर यही बोला जा सकता है कि दोनों एक-दूसरे के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं. नेहा ने ब्लू कलर का वन पीस पहना हैं जिसके साथ ब्लैक न्यायालय पहना हैं. वहीं अंगद ने व्हाइट शर्ट के साथ चेक्स पैटर्न में ग्रे कलर का न्यायालय पेेंट पहना है जिसमें वह बेहद हैंडसम लग रहे हैं. इससे पहले भी नेहा व अंगद की इस तरह की प्यारी फोटोज़ सामने आ चुकी हैं.
गौरतलब है नेहा व अंगद ने10 मई 2018 को दिल्ली में प्राइवेट तरीके से विवाह की थी जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. वहीं 24 अगस्त, 2018 को नेहाने ऑफिशियली अनाउंस किया था कि वह जल्द ही मां बनने वाली है. लेकिन आपको बता दें, नेहा अपने फुल टाइम में भी अपना वर्क कर रही हैं व इवेंट में भी जाती है. कुछ दिन पहले ही नेहा का बेबी शॉवर हुआ था जिसमें बॉलीवुड की कई सारी हस्तियां पहुंची थीं.