इन दिनो अपनी हॉटनेस दिखने में कोई भी अभिनेत्री कसर नहीं छोड़ती है ऐसे में “कुंडली भाग्य” से अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली प्रीता अरोड़ा यानी श्रद्धा आर्या भी आए दिन अपने बोल्ड लुक से सोशल मिडिया पर कहर ढाती है। हाल ही में श्रद्धा ने अपनी कुछ तस्वीरों को शेयर कर खर मचा दिया है। इन दिनों श्रद्धा अपनी सेक्सी तस्वीरों को शेयर करने में जरा भी कसर नहीं छोड़ रहीं हैं वः लगातार अपनी सेक्सी तस्वीरों को शेयर क्र सभी को दीवाना बना रहीं हैं।
आपको बता दें कि टीवी संसार की इस एक्ट्रेस को आपने सीरियल में साडी या शूट में देखा होगा लेकिन यह रियल जीवन में बहुत ज्यादा बोल्ड नजर आती हैं। जी हाँ, श्रद्धा आर्या अपनी सेक्सी तस्वीरों के कारण इन दिनों चर्चाओं का विषय बनी हुईं हैं। आप सभी को बता दें कि श्रद्धा के इंस्टाग्राम पर लाखो फॉलोवर्स हैं जो उन्हें खूब पसंद करते हैं व कुछ समय पहले उन्होंने एक बिकिनी तस्वीर शेयर क्र सभी को दंग कर दिया था। अब इस तस्वीर में श्रद्धा आर्या ने ग्रीन व येलो कलर की ड्रेस पहनी हुई है जो उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगा रही है वउन्होंने तस्वीर शेयर क्र लिखा है
आपको बता दें कि श्रद्धा आर्या लगातार सोशल मिडिया पर फैंस के होश उड़ाती रहती हैं, इनके लुक को देखकर देखने वाला यही कहेगा की यह कितनी ग्लैमरस व हॉट हैं। वः आए दन अपनी सेक्सी तस्वीरों से लोगों को अपनी ओर आकर्षित क्र लेती हैं।