दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (95) को एक महीने बाद फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीती रात उनकी हालत गंभीर हो गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया उन्हें फिर से निमोनिया हो गया है, जिसका इलाज किया जा रहा है।
दिलीप कुमार के एक पारिवारिक मित्र, फैसल फारूकी ने ट्विटर के माध्यम से उनके स्वास्थ्य जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह भी दिलीप कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
‘मुगल-ए-आजम’, ‘शक्ति’, ‘राम और श्याम’ तथा ‘सौदागर’ जैसी सुपरहिट फिल्में में नजर आ चुके बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को 1995 में ‘दादा साहब फाल्के’ सम्मान से नवाजा गया जबकि 1998 में पाकिस्तान के सर्वोच्च सम्मान ‘निशान ए इम्तियाज’ से भी नवाजा गया।
उन्होंने 8 बार फिल्म फेयर के अवॉर्ड भी जीते । जब दिलीप कुमार अपने अभिनय के शिखर पर थे, तब उन्होंने अपने से आधी उम्र की सायरा बानों से निकाह किया ।दिलीप कुमार को बॉलीवुड का ‘ट्रेजेडी किंग’ कहा जाता है।
इसे भी पढे :
सायरा बानो ने दिलीप कुमार का ठीक होना बताया चमत्कार
दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को हुआ था । उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1944 में आयी फिल्म ‘ज्वार भाटा’ से की थी। लगभग छह दशक के अपने करियर में दिलीप कुमार ने 65 फिल्में की हैं। दिलीप कुमार को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार समेत पद्म विभूषण और पद्म भूषण सम्मानों से भी नवाजा गया है।