पियाजियो इंडिया ने अपने अप्रीलिया एसआर 150 को आज भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस नए स्कूटर में कई फीचर्स दिये हैं।साथ ही पियाजियो ने इसमें कई नए कलर्स दिये है जो लोगों को काफी पसन्द आएंगे। इस नए स्कूटर में कई एडिशनल फीचर्स दिए गए हैं। जिनमें अडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर, नई विंडशील्ड, एनॉलॉग- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सेमी कंसोल दिया गया है।

अप्रीलिया एसआर 150 रेस की बात करें तो इसमें इटालियन फ्लैग से इंस्पायर्ड कई अनोखे कलर्स देखने को मिलेंगे। इस स्कूटर में अब लाल, सफेद और हरे रंग का कॉम्बिनेश दिया गया है।साथ ही अलॉय व्हील्स दोनो ही स्कूटर में ब्लैक कलर में होंगे।
दोनो ही स्कूटर में एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। जो कि 10.4बीएचपी का पॉवर और 11.4एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को ट्रांसमिशन के लिए CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक का सिस्टम दिया गया है। इस स्कूटर में ABS या कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम नहीं दिया गया है।
2019 का अप्रीलिया स्कूटर तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है। जिसमें कंपनी ने बेस मॉडल की कीमत 70,031 रुपये, एसआर 150 कार्बन की कीमत 73,500 रुपये और एसआर 150 रेस की कीमत 80,211 रुपये रखी है।
बता दें, पियाजियो इंडिया कुछ दिनो पहले वेस्पा और अप्रीलिया स्कूटर के लिए फेस्टिव सीजन आॅफर लेकर आई थी। जिसके तहत कंपनी कम-से-कम 10,000 रुपये तक का फायदा दे रही है। यह आॅफर वेस्पा और अप्रीलिया के 125सीसी व 150सीसी स्कूटरों पर लागू है। पियाजियो इंडिया ने इस आॅफर का नाम ‘5X Fun Offer’रखा है।
‘5X Fun Offer’ में आपको दो साल की जगह पूरे पांच साल की वारंटी मिलेगी। इंश्योरेंस की सीमा भी बढ़ाकर पांच साल तक कर दी गई है। जो कि पहले सिर्फ एक साल थी। साथ ही अब ग्राहक फ्री में ‘आॅन रोड असिस्ट’ सर्विस का लाभ भी उठा सकते हैं।
इस आॅफर के तहत खरीदारो को 4,000 तक का लाभ मिलेगा। लेकिन अगर आप इसकी खरीदारी के लिए पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5,000 रुपये तक का मुनाफा मिलने की उम्मीद है।
इस आॅफर की सबसे अहम बात यह है कि इसमें जीरो कॉस्ट ईएमआई या 3,999 रुपये के लोअर डाउन पेमेंट की भी सुविधा मिल रही है।