अमरोहा के गांव रसूलपुर के बाद अब जिले में भी भाजपा नेताओं के खिलाफ गांवों में बोर्ड लगाए जाने के मामले सामने आ रहे हैं। पाकबड़ा के पास स्थित कांठ विधानसभा क्षेत्र के गांव बागड़पुर और कांठ के मोहल्ला पट्टी में भाजपा नेताओं के लिए रसूलपुर जैसे ही बोर्ड लगाए गए हैं।

किसान एकता जिंदाबाद का नारा लिखे इन बोर्डों पर मोटे अक्षरों में लिखा गया है कि बीजेपी के नेताओं का गांव में आना सख्त मना है। जान, माल और वाहन की सुरक्षा खुद पर होने की चेतावनी भी दी गई है। इसके नीचे लिखा है, सौजन्य से किसान एकता बागड़पुर जिला मुरादाबाद।
अमरोहा के ही एक अन्य गांव बाखरपुर माफी में भी इसी तरह का बोर्ड लगाया गया है। इससे पहले गांव में किसानों की बैठक हुई जिसमें भाजपा को किसान विरोधी बताते हुए लोकसभा चुनावों में सबक सिखाने की बात कही गई।