किसान खेत मजदूर कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की ‘‘किसान विरोधी’’ नीतियों के खिलाफ 23 अक्टूबर को संसद का घेराव करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान खेत मजदूर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ की बैठक के बाद इस आंदोलन योजना को मंजूरी दे दी ।

किसान खेत मजदूर कांग्रेस के अघ्यक्ष नाना पटोले ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ देश भर के किसान खेत मजदूर कांग्रेस के कार्यकर्ता 23 अक्टूबर को संसद का घेराव करेंगे।’’