
कपिल शर्मा जल्द ही टेलीविजन की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद कपिल ने सोशल मीडिया पर दी। कपिल ट्वीट किया – ‘जल्द वापस आ रहा हूं। ‘द कपिल शर्मा’ शो लेकर आपके लिए सिर्फ सोनी टीवी पर। कपिल ने जैसे ही इस बात का जानकारी दी सोशल मीडिया पर रिएक्शन की मानों बाढ़ ही आ गई।’
कपिल के फैंस ने खुले दिल से उनका स्वागत किया। एक यूजर ने लिखा – ‘टीवी आपका बहुत दिनों से इंतजार कर रहा है कपिल।’ एक और यूजर ने लिखा – ‘यह बहुत बड़ी खबर है, हम लोग आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’ कपिल के इस पोस्ट के बाद उनकी काफी करीबी दोस्त भारती सिंह भी अपने आपको रोक नहीं सकीं। उन्होंने कपिल के पोस्ट पर लिखा – ‘आ जाओ जल्दी।’
कपिल की जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग का चाहे आम और खास हर कोई दीवाना है। इसी वजह से मशहूर कवि और शायर राहत इंदौरी ने भी कपिल का स्वागत शायराना अंदाज में किया। राहत इंदौरी ने लिखा – ‘कभी महक की तरह हम गुलों से उड़ते हैं, कभी धुंए की तरह पर्बतों से उड़ते हैं..ये कैंचियां हमें उड़ने से ख़ाक रोकेंगी, के हम परों से नहीं…हौंसलों से उड़ते हैं…कपिल शर्मा के हौंसलों को सलाम। एक बहुत कामयाब शो के लिए दिल से दुआएं और मुबारकबाद।’
आपको बता दें, कुछ दिन पहले कपिल की सोशल मीडिया पर तस्वीरें आई थी जिसमें वह मोटे दिखाई दे रहे थे। जिसके बाद ऐसी खबरें आ रही थीं कि उन्होंने खुद को शेप में लाने के लिए ट्रेलर हायर किया है। पत्रकार से गाली गलौज के बाद और अनप्रोशनल रवैया के बाद कपिल लगातार गलत वजह से लाइमलाइट में आने लगे थे। इसके बाद उन्होंने खुद को सोशल मीडिया से दूर कर लिया था।