भारतीय संगीत में युवाओं का क्रेज बढ़ता जा रहा है व आज के इस नवीन युग में संगीत को काफी महत्व दिया जा रहा है. इसी संगीत की संसार में एक नाम अभिजीत सावंत का भी है, यहां हम आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि अभिजीत सावंत एक इंडियन सिंगर हैं व उनका जन्म 7 अक्टूबर 1981 में हुआ था. अभिजीत सावंत भारतीय आइडल के सीजन 1 के विजेता रहे हैं. अभिजीत सावंत ने इंडियन फिल्मों में अपना पहला गीत फिल्म आशिक बनाया आपने में गाया था.
अभिजीत सावंत ने अपने संगीत के करियर में अभी तक कई गीत गाए हैं व उन्होंने अपने स्वयं के एलबम भी बनाए हैं जिनमें सबसे लोकप्रिय मोहब्बतें लुटाउंगा, जुनून आदि हैं. इसके अतिरिक्त सोनी चैनल के सबसे लोकप्रिय धारावाहिक सीआईडी में वे मुख्य किरदार में रहे हैं.
अभिजीत सावंत ने बतौर संगीत के साथ अपना करियर प्रारम्भ किया था व बाद में धीरे धीेरे फिल्मों व धारावाहिकों में आने लगे. उन्होंने टीवी चैनल के कई कॉमेडी व डांस प्रतियोगिताओं वाले सीरियलों में भी कार्य किया है. फिल्मी करियर में अभिजीत ने बहुत सारे गाने गाए हैं जो हिट हुए हैं. इसके अतिरिक्त वे मुंबई में रहते हुए अपने संगीत को व भी अधिक विकसित कर रहे हैं. जिससे वे आने वाले समय में फिल्मों के लिए अपने गाने गा सकें. अभिजीत सावंत ने इन सभी के अतिरिक्त विज्ञापनों में भी अपनी भाग्य आजमाई है वउन्होंने एक शेंपू का एडवरटाईजमेंट भी किया है.वर्तमान समय में अभिजीत सावंत अपने नए वीडियो एलबम बनाने के लिए तैयार हैं व वे जल्द ही उसे लांच करेंगे.