बॉलीवुड में किसी दिन सेलेब्स के इश्क की चर्चा नहीं हो ऐसा हो ही नहीं सकता. वैसे देखा जाए तो अर्जुन कपूर व मलाइका अरोड़ा के इश्क की खबरें नयी नहीं है लेकिन शॉकिंग जरूर है.जी हां, मलाइका व अर्जुन के इश्क की चर्चा से हर कोई स्तब्ध रह गया है. कई बार मलाइका ने इसका खंडन करने की प्रयास भी की है कि उनके बीच कुछ नहीं हैंलेकिन हर वक्त कुछ ऐसे इशारा मिलते हैं जिससेवह एक बार सुर्खियों का विषय बन जाते हैं.
हाल ही में अर्जुन व मलाइका एक साथ पार्टी करने पहुंचे थे. इसके बाद वह दोंनों एक ही गाडी में नज़र भी आए. देखा जा सकता है किस तरह अर्जुन व मलाइका सीट के पीछे हल्का सा छुपने की प्रयास कर रहे हैं. इससे पहले भी अुर्जन व मलाइका एक फैशन शो मेंसाथ पहुंचे थे जिसे लेकर भी बवाल मचा था. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें अर्जुन व मलाइका के करीब आने को लेकर सलमान खान भी बहुत ज्यादा नाराज हुए थे.
गौरतलब है मलाइका का अरबाज खान से तलाक हो चुका है. इस तलाक की वजह अर्जुन कपूर भी बताए जा रहे थे. इन दिनों अर्जुन कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. वहीं बात की जाए मलाइका की तो फिल्म संसार से जरूर दूर है लेकिन हॉट फोटोज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है.