दुनियाभर में फुटबॉल खेल में अपना नाम बुलंदियों तक ले जाने वाले क्रिस्चियानो रोनाल्डो की मुश्किलें लगातार ही बढ़ती जा रही हैं व उन्हें अपनी ही टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. यहां हम आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि रोनाल्डो पर बलात्कार का आरोप लगा है व वे इस आरोप को सिरे से नाकार रहे हैं. जानकारी के अनुसार रोनाल्डो ने पुर्तगाल की टीम से खेलते हुए अब तक 154 मैच खेले हैं व उनके नाम 85 गोल हैं.
क्या है मामला:
दरअसल फुटबॉल की संसार में छाए इस खिलाड़ी पर अमेरिका की एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है व उनका कहना है कि रोनाल्डो ने 2009 में लास वेगास में उनके साथ बलात्कार किया था. लेकिन इस बात पर रोनाल्डो ने रिएक्शन दी है कि उन्हें इस झूठे मामले में जबरन फसाया जा रहा है.
रोनाल्डो नहीं खेलेंगे राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय मैच:
रोनाल्डो के फुटबॉल करियर पर अब दुख के बादल छा रहे हैं, उन्हें 11 अक्टूबर को पोलैंड में होने वाली यूईएफए नेशन्स लीग के मैच व 14 अक्टूबर को फ्रेंडली मुकाबले के लिए पुर्तगाल टीम में जगह नहीं मिला है व इसके अतिरिक्त वे नबंवर में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भी नहीं खेल सकेंगे.