भारत ने साफ कर दिया है कि वह अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद ईरान से तेल आयात जारी रखेगा। यह संकेत मिलते ही भारत की रिफाइनिंग कंपनियों ने ईरान से 12.5 लाख टन कच्चा तेल आयात करने का सौदा कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी), मंगलूरू रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) ने नवंबर में 12.5 लाख टन ईरानी तेल के लिए सौदा किया है। इसी महीने ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध लागू होंगे।

सूत्रों का कहना है कि आईओसी ईरान से उतना ही तेल आयात कर रहा है जितना वह पहले से करता आया है। 2018-19 के वित्तीय वर्ष में उसने 90 लाख टन आयात करने की तैयारी की है। 4 नवंबर से ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध लागू हो जाएंगे, जिससे लेनदेन के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे।