सेक्टर-71 चौराहे के पास कार सवार बदमाशों ने बुधवार शाम चालक को बंधक बनाकर फॉच्यूर्नर कार लूट ली। बदमाश अतिव्यस्त चौराहे से चालक को अगवा कर ले गए और उसे नोएडा से लेकर गाजियाबाद तक घुमाते रहे। बाद में चालक को गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र में फेंक दिया। कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने फॉच्यूर्नर मालिक से बातचीत की है। नोएडा पुलिस गाजियाबाद पुलिस के संपर्क में है।

सेक्टर-50 में रहने वाले एक प्रॉपर्टी कारोबारी की कार मोहित चलाता है। मोहित बुधवार शाम इंदिरापुरम से अपने मालिक के सेक्टर-50 स्थित घर फॉच्यूर्नर से आ रहा था। सेक्टर-71 चौराहे से वह सेक्टर-50 की तरफ जा रहा था, तभी बदमाशों ने अपनी कार से फॉच्यूर्नर में टक्कर मार दी। मोहित उतरकर जैसे ही कार देखने लगा तो कार सवार बदमाशों ने उसे पकड़ लिया। मारपीट कर बदमाशों ने उसे अपनी कार में बंधक बना लिया। देर शाम तक बदमाश उसे नोएडा- गाजियाबाद में घुमाते रहे और मारपीट कर लिंक रोड थाना क्षेत्र में महाराजपुर पुलिस चौकी के पास फेंक दिया।
वहां से मोहित ने एक राहगीर की मदद से अपने मालिक व गाजियाबाद पुलिस को सूचना दी। गाजियाबाद पुलिस ने इसकी जानकारी नोएडा पुलिस को दी। कोतवाली सेक्टर-49 की प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मैंने फॉच्यूर्नर मालिक से बात की है और अभी चालक मोहित पुलिस के पास नहीं पहुंचा है।