सिने अदाकारा राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड करते हुए जानकारी दी कि वे अपना स्तन दान करना चाहती हैं। राखी ने ऐसा करते हुए नेत्र दान और बाकी शारीरिक अंगों के दान का हवाला दिया। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि राखी सावंत चिकित्सकीय कारणों से या फिर ब्रेस्ट कैंसर की स्थिति में अपना स्तन डोनेट करना चाहती हैं। हालांकि वीडियो में इस तरह से राखी ने कोई सफाई नहीं दी। उन्होंने बस इतना कहा कि वे अपने ‘वूब्स’ डोनेट करना चाहती हैं। जिसे चाहे ले लोग।
भले राखी का मकसद जो भी हो, उनके बोलने के अंदाज और इशारों ने लोगों को काफी भड़काया। यहां तक कि नेटिजन्स ने प्रतिक्रिया देते हुए राखी के खिलाफ गंदे कमेंट्स करने शुरू कर दिए।