प्रेगनेंसी का समय किसी भी महिला के लिए बहुत चैलेंजिंग होता है। इस दौरान स्त्रियों को रोज किसी न किसी शारीरिक समस्या से गुजरना पड़ता है। हर छोटी-मोटी तकलीफों के लिए दवाइयों का सेवन करना सही नहीं होता है। अधिक मात्रा में दवाइयों का सेवन करने से आपके बच्चे पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
प्रेगनेंसी के दौरान ज्यादातर स्त्रियों को बुखार, जी मिचलाना, खून की कमी, मांसपेशियों में दर्द, सीने में जलन व पैरों में दर्द जैसी समस्याएं होने लगती हैं। आज हम आपको कुछऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिनके प्रयोग से आप इन सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।
1- प्रेगनेंसी में शरीर में खून की कमी होना आम बात है। इसे अनदेखा करने से नुकसान हो सकता है। मां के खून से ही बच्चे को सही पोषण मिलता है। इसी के द्वारा बच्चा प्रोटीन, विटामिन, आयरन, मिनरल्स ग्रहण कर पाता है। अपने बॉडी में खून की कमी को पूरा करने के लिए पालक, ककड़ी, प्याज, खीरा,अंडा, मीट, सलाद दही आदि का सेवन कर सकते हैं।
2- अगर आपको प्रेगनेंसी के दौरान जी मिचलाने की समस्या है तो प्रातः काल भुने चने, बिस्किट व सौंफ का सेवन करें। इसके अतिरिक्त आप नींबू पानी, आम का पना व इमली की चटनी भी खा सकती हैं।
3- प्रेगनेंसी के दौरान कई स्त्रियों को कब्ज़ की समस्या हो जाती है। ऐसे में खाने में फाइबर युक्त आहार को शामिल करें। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन एक गिलास पानी में नींबू व शहद मिलाकर पीने से आपको कब्ज की समस्या से आराम मिलेगा।
4- सीने में जलन होने पर नींबू पर थोड़ा सा काला नमक डालकर चूसे। ऐसा करने से आपकी सीने की जलन अच्छा हो जाएगी।