प्रियंका चोपड़ा, स्वरा भास्कर, माही गिल और ऋचा चड्ढा जैसी अभिनेत्रियां भी बता चुकी हैं कि उन्हें भी यौन शोषण जैसे दौर से गुजरना पड़ा है। वहीं रणवीर सिंह और अर्जुन रामपाल जैसे पुरुष सितारों ने भी अपनी इस पीड़ा का कई बार जिक्र किया लेकिन ताज्जुब है कि तनुश्री के साथ इंडस्ट्री का छोटा-बड़ा कोई भी कलाकार, कुछ भी बोलने से खुद को बचा रहा है। अब इस मामले पर ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के डायरेक्टर राकेश सारंग ने बयान दिया है जिसमें उन्होंने नाना को बचाते हुए तनुश्री को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है। वहीं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी इस मुद्दे पर जो जवाब दिया है वो हैरान करता है।

बॉलीवुड में अपने अभिनय से एक प्रतिष्ठित जगह बनाने वाले नाना पाटेकर पर अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के यौन शोषण के आरोप के बाद से पूरी इंडस्ट्री में खलबली मची हुई है। बताते चलें कि तनुश्री ने पाटेकर पर 10 साल पहले फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर उनके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। अपने बयान में उन्होंने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के डायरेक्टर राकेश सारंग का नाम भी लिया था और बताया था कि इन लोगों ने भी नाना पाटेकर की मदद की थी। जहां गणेश आचार्य ने बीते दिन मीडिया में कहा किए उन्हें अब ध्यान नहीं रहा है कि उस समय क्या हुआ था क्योंकि ये काफी पुराना मामला है तो वहीं गुरुवार को डायरेक्टर राकेश सारंग का बयान आया है। उनका कहना है कि तनुश्री ने पूरे मामले को गलत तरह से ले लिया है।
सारंग ने बताया है कि तनुश्री का कहना है कि नथनी उठाओ एक सोलो सॉन्ग था। मुझे उम्मीद है कि उन्होंने गाने को पूरा सुना होगा। उसमें पुरुष की भी आवाजें हैं। यह गाना शुरूआत से ही डूएट था। किसी के कहने से इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया था। तनुश्री ने नाना जी की सहायता को गलत तरह से ले लिया। वो काफी सालों के बाद किसी गाने के लिए शूट कर रहे थे। जिस कारण वो काफी उत्साहित थे। तनुश्री ने नाना जी के उत्साह गलत तरह से लिया और अपना मन बना लिया। आप इस बात को ध्यान रखिए कि अगर आपका बॉस आपके साथ फ्लर्ट करने की कोशिश करेगा तो वो पब्लिक में ऐसा काम कभी नहीं करेगा। जब गाने की शूटिंग हो रही थी तो वहां कम से कम 400 लोग मौजूद थे। क्या कोई इंसान 400 लोगों के सामने ऐसा काम करने की कोशिश करेगा।
इधर इस मामले पर जब पत्रकारों ने आमिर खान और अमिताभ बच्चन से बात की तो उन्होंने हैरान करने वाला जवाब दिया। ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के ट्रेलर रिलीज के वक्त जब पत्रकारों ने उनसे इस बात पर कमेंट करने के लिए कहा तो अमिताभ ने कहा- ‘न तो मेरा नाम तनुश्री है और न ही नाना पाटेकर, कैसे जवाब दूं आपके इस सवाल का। वहीं आमिर ने कहा- ‘मुझे लगता है कि किसी मुद्दे की बात गहराई में जाने बिना उसका रुप जाने बिना, मुझे नहीं लगता कि मैं कुछ कह सकता हूं। ये मेरे लिए सही नहीं है।’ इसके बाद उन्होंने कहा- ‘मैं कहना चाहूंगा कि जब भी कुछ ऐसा होता है तो बुरा लगता है। अब ये हुआ है या नहीं। मुझे लगता है कि इसकी जांच होनी चाहिए।’
जिस मंच पर अमिताभ और आमिर ने ये बात कही, वहां उनके साथ फातिमा शेख और कैटरीना कैफ भी मौजूद थीं। इसके अलावा बीच में फिल्म के डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य भी वहां थे लेकिन ना तो दोनों अभिनेत्रियों और ना ही डायरेक्टर ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोला। अब सभी को नाना पाटेकर के बयान का इंतजार हैं कि वो इन आरोपों पर क्या बोलते हैं। बताते चलें कि तनुश्री अब 34 साल की हो चुकी हैं और उनका लुक काफी बदल गया है।