लोगों को ठगने वाले फर्जी जज केदारनाथ सागर के प्रॉपर्टी डीलर साथी बिजेंद्र की तीन दिन की रिमांड पूरी होने के बाद पुलिस ने उसे शुक्रवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया।

सहायक उप निरीक्षक त्रिलोक चंद ने बताया कि केदार नाथ सागर ने पूछताछ में बताया था कि दिल्ली आने के बाद बिहार निवासी बिजेंद्र सिंह से फ्लैट खरीदने के दौरान दोस्ती हुई थी। बाद में यह दोस्ती पार्टनरशिप में बदल गई। बिजेंद्र ग्राहक फंसाता था और केदार स्वयं का जज के रूप में सभी से परिचय करवाता था। लोगों को ठगने के बाद उन्हें जो रुपये मिलते थे, आपस में बांट लेते थे।
रोजाना शाम को फ्लैट में बैठकर शराब पीते थे। सेक्टर-14 थाना पुलिस ने पिछले दिनों लोगों को नौकरी दिलाने, बच्चों के स्कूल में दाखिला करवाने व प्रशासनिक कार्य करवाने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी जज को गिरफ्तार किया था।