अमेरिका का एफ-35 लडाकू विमान शुक्रवार को एक प्रशिक्षण के दौरान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि दुर्घटना से पहले पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया। पहले से ही मुश्किल में घिरे एफ-35 कार्यक्रम के लिए यह दुर्घटना अपने आप में पहला मामला है।

नाम गोपनीय रखने की शर्त में एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि मरीन कॉप्स एफ-35 दक्षिण कैरोलीना के मरीन कॉप्स एयर स्टेशन ब्यूफोर्ट के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से नुकसान है।’’
वहीं ब्यूफोर्ट काउंटी के शेरिफ कार्यालय ने बताया कि पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया और उसे चोटे आईं हैं।