
सीबीआई सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि आरोपी मुरारका ने दो अन्य आरोपियों विनय पांड्या और रिंकू खनूजा को 75 लाख रुपये दिए थे। दोनों ने मुंबई में एक व्यक्ति को एक लाख रुपये देकर कथित सीडी तैयार करवाई थी। इसके बाद मुरारका ने ही गाजियाबाद में सीडी को पत्रकार विनोद वर्मा को दिया था।
वर्मा और मुरारका ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल और उनके एक साथी से दिल्ली के होटल में मुलाकात की थी। जांच एजेंसी ने कहा है कि मुरारका और पांड्या फरार हैं, जबकि कारोबारी रिंकू ने जांच शुरू होने के बाद जून में आत्महत्या कर ली थी। कोर्ट ने सोमवार को बघेल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। बघेल का कहना है कि सरकार के दबाव में सीबीआई ने जल्दबाजी में आरोपपत्र दायर किया है।
भाजपा ने मुरारका को पार्टी से निकाला
रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा ने मंत्री की कथित सेक्स सीडी मामले में आरोपी कैलाश मुरारका को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। सीबीआई के आरोपपत्र में मुरारका का भी नाम था। प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने मंगलवार को बताया कि कैलाश मुरारका की वजह से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है। ऐसे में उन्हें पार्टी में रखने का सवाल ही नहीं है। मुरारका छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के सचिव हैं।